"अब अफसर बनने की जिद पर अड़ा पति! पत्नी ने छोड़ा, अब आत्मसम्मान की लड़ाई लड़ रहे आलोक मौर्य"
✍️ मुकेश तिवारी की कलम से | सुनामी न्यूज पोर्टल
कानपुर। कभी प्यार और साथ के वादों से बंधे आलोक मौर्य और ज्योति मौर्य की कहानी अब देशभर में एक चर्चा का विषय बन चुकी है। ज्योति मौर्य के SDM बनने के बाद रिश्ता टूटा, लेकिन अब उसी टूटी हुई कहानी में नया मोड़ आया है। रविवार को आलोक मौर्य यूपी पीसीएस - RO/ARO की परीक्षा देने कानपुर के पंडित दीन दयाल उपाध्याय विद्यालय पहुंचे। परीक्षा केंद्र के बाहर की उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
जिन्होंने पत्नी को पढ़ाया, अब उसी के बाद अफसर बनने की राह पर खुद निकल पड़े हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे एक "आत्मसम्मान की लड़ाई" बता रहे हैं। आलोक मौर्य प्रयागराज के रहने वाले हैं और पंचायत विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं। वे प्रतिदिन प्रतापगढ़ जिले में ड्यूटी पर जाते हैं।
2010 में हुई थी शादी, 2014 से रिश्तों में दरार
आलोक और ज्योति मौर्य की शादी 2010 में हुई थी। उस वक्त ज्योति सरकारी स्कूल में शिक्षिका थीं। बाद में उन्होंने पीसीएस की परीक्षा पास की और एसडीएम बन गईं। साल 2014 से ही दोनों के रिश्तों में दरार आनी शुरू हो गई थी। बच्चों के आने के बाद हालात और बिगड़ते गए।
सनसनीखेज आरोपों से भरा रिश्ता
दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि आलोक ने सोशल मीडिया पर निजी मैसेज वायरल कर दिए और पत्नी ज्योति पर कई गंभीर आरोप लगाए। वहीं, ज्योति ने भी पति और ससुराल वालों पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न के आरोप लगाए।
अब कोर्ट में चल रही लड़ाई, लेकिन पब्लिक में शांति
दोनों अब मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं और कोर्ट में तलाक का मुकदमा जारी है। हालांकि, अब आलोक मौर्य बिना कुछ कहे अपनी तैयारी और मेहनत से जवाब देने में जुटे हैं। उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी याचिका दाखिल की है।
क्या यही असली जवाब है?
आलोक मौर्य की यह तस्वीर एक प्रेरणा बन रही है — जो बता रही है कि हालात चाहे जैसे भी हों, आत्मसम्मान की लड़ाई कभी खत्म नहीं होती। जब साथ छोड़ दिए जाते हैं, तब खुद से जुड़ने का वक्त आता है।
👉 अब देखना यह है कि क्या आलोक मौर्य अपने संघर्ष और जिद से अफसर बन पाएंगे या नहीं, लेकिन इतना तय है कि उन्होंने हार मानने से इनकार कर दिया है।
📌 सुनामी न्यूज पोर्टल पर ऐसी ही सच्ची और प्रेरणादायक कहानियों के लिए जुड़े रहें।