💥 NTPC सीपत प्लांट में बड़ा हादसा, 50 मजदूर दबे – 1 की मौत, परिजनों का गुस्सा फूटा
📍 बिलासपुर, छत्तीसगढ़ | सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले स्थित NTPC सीपत प्लांट में यूनिट-5 के एनुअल मेंटेनेंस के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। मेंटेनेंस के समय फ्री एयर हीटर का प्लेटफार्म अचानक टूट गया, जिसकी चपेट में आकर वहां काम कर रहे करीब 50 मजदूर दब गए।
✅ अब तक की जानकारी के अनुसार,
🔴 1 मजदूर की मौत हो गई है
🟡 7 मजदूरों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया है
🛑 कई अन्य मजदूर अभी भी मलबे में फंसे हैं
मौके पर राहत और बचाव कार्य तेज़ी से जारी है। घटना के बाद प्लांट में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर CISF, जिला प्रशासन, और NTPC की टीमें जुटी हैं।
---
😡 हादसे के बाद परिजनों का हंगामा
घटना की जानकारी मिलते ही मजदूरों के परिजन मौके पर पहुंच गए और प्लांट गेट के बाहर हंगामा शुरू कर दिया।
परिजनों का आरोप है कि उन्हें घायलों की जानकारी नहीं दी जा रही और प्लांट प्रबंधन द्वारा गेट बंद कर बाहर रखा जा रहा है।
➡️ इसको लेकर CISF जवानों से परिजनों की तीखी झड़प हुई।
➡️ गुस्साए परिजन सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगे और मजदूरों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए।
---
📍 अस्पताल में भर्ती, स्थिति पर नजर
घायलों को सिम्स बिलासपुर में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। NTPC प्रबंधन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
👉 यह हादसा कई लापरवाहियों की ओर इशारा कर रहा है, जिसे लेकर जांच की मांग उठ रही है।
---
📢 सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज इस गंभीर घटना पर अपनी नजर बनाए हुए है। आगे की अपडेट्स के लिए जुड़े रहें।
---
🔗 स्रोत: पत्रिका छत्तीसगढ़
✍️ रिपोर्ट: सुनामी न्यूज़ टीम, बिलासपुर