सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच फटाफट खबरें
✍️(1)
*रीवा पहुंचे पूर्व मंत्री बोले भाजपा सरकार कर्ज लेने और आयुष्मान कार्ड बनाने के सिवाय नहीं कर रही काम गांव गांव है बिजली की समस्या बेरोजगारी चरम कर्ज से दबा है मध्य प्रदेश*
*रीवा जिला के शिक्षा विभाग में जिले के जिला शिक्षा अधिकारी से जब किसी मुद्दे पर चर्चा करने की कोशिश की जाती है तो जिला शिक्षा अधिकारी जवाब देने से पीछे हटते नजर आ रहे हैं वही यार कुछ विद्यालयों में हेड मास्टरों को निलंबन की की गई कार्यवाही जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उसके बारे में जब संपर्क कर चर्चा करने की कोशिश की जाती है तो जिला शिक्षा अधिकारी जवाब देने से पीछे हटते नजर आए*
✍️(2)
*जिले के नईगढ़ी जनपद पंचायत के सीओ से जब संपर्क कर पंचायतों के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की जाती है तो नईगढ़ी जनपद पंचायत सीईओ ने जवाब देने से पीछे हटते नजर आ रहे हैं कुछ पंचायतों में अमृत सरोवर योजना मेड बंधान खेत तालाब एवं अन्य योजनाओं के बारे में जब नईगढ़ी सी ओ से चर्चा करने की कोशिश की जाती है तो नईगढ़ी जनपद पंचायत के सीईओ जवाब देने से पीछे हटते नजर आ रहे हैं क्या वस्तविकता कहीं और छुपी है जिसके वजह से जनपद पंचायत नईगढ़ी के सीओ द्वारा जवाब नहीं दिया जा रहा है वहीं जब समाजसेवी एवं आम जनता से चर्चा किया जाता है तो आम जनता एवं समाजसेवियों ने कह रहे हैं कि आवेदन देने के बाद भी नईगढ़ी जनपद पंचायत सीईओ द्वारा नहीं की जाती कार्यवाही*
*और वही मिली जानकारी के अनुसार कुछ समाजसेवियों ने यह भी सवाल खड़ा कर रहे हैं कि कलेक्टर के निर्देश के बाद भी नईगढ़ी जनपद पंचायत सीईओ द्वारा नहीं की जा रही कोई कार्यवाही*
✍️(3)
*रीवा चचाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य को हटाने के अभिभावक हुए लामबंद कलेक्टर एसपीडीओ की शिकायत के बाद भी नहीं की गई कार्यवाही वही जब जिला शिक्षा अधिकारी से इस बारे में संपर्क कर चर्चा करने की कोशिश की गई तो जिला शिक्षा अधिकारी भी मुंह मोड़ते हुए नजर आ रहे है*
✍️(4)
*जिले में मऊगंज के अंतर्गत वाटर सेट के अधिकारी से जब चर्चा करने की कोशिश की गई कि 10 पंचायतों में वाटर सेट का जो योजना सरकार द्वारा चलाई गई थी तो वह योजना कुछ पंचायतों में कागज के पन्नों में दिख रही है तो वाटर सेट के अधिकारी भी गोलमोल का जवाब देते नजर आए और वास्तविकता सामने तब आई जब पंचायत में जाकर ग्राम पंचायत की आम जनता से चर्चा किया गया कि क्या वाटर सेट आपके पंचायत में बना है या नहीं तो ग्राम पंचायत की आम जनता अपने बुलंद आवाज से कह रही है यहां कोई योजना नहीं बनी है जिससे यह मालूम होता है कि ग्राम पंचायत में विकास के नाम पर सहायक यंत्री एवं जिला के अधिकारी कागज घोड़ा दौड़ा जाता है*
✍️(5)
*एक बार फिर आशा उषा आशा सुपरवाइजर ने अपनी मांगों को लेकर नीलम पार्क भोपाल में दिनांक 17 अक्टूबर 2022 को अपनी मांगों को लेकर लेकर बुलंद की आवाज जिसमें समस्त जिलों के से हजारों की संख्या में आसानी उपस्थित रहे साथ ही मान्य मान्य मुख्यमंत्री जी के नाम पर ज्ञापन सौंपा*