छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का ग्राम पंचायत थरगांव में जोन स्तरिय हुआ आयोजन रिकोकला कि पुरुष टीम ने कबड्डी में मारी बाजी
बलौदाबाजार। ज़िले के कसडोल विकासखंड अंतर्गत सोनाखान वनांचल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत थरगांव में छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जॉन इस्तरी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का शुभारंभ दिनांक 15.10.22. से 20.10.22 सरपंच बाबूलाल नायक व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व सोनाखान ब्लॉक मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार साहू के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत थरगांव के द्वारा किया गया। ओलंपिक खेल में ग्राम पंचायत थरगांव, रिकोकला, बरपानी, छतवन, सोनपुर, छाता, अमरुवा के सभी 0 से 18 एवं 18 से 40 साल के महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों ने भाग लिया ग्राम पंचायत सरगांव में हुए जॉनी स्तरीय खेल में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया जिसमें संखली, फुगड़ी, खो खो, कबड्डी, लंबी कूद, 100 मीटर दौड़, रस्साकसी प्रमुख थे उक्त खेलों में अधिकांश आपसे छत वन की टीम ने भाग लिया वह बेहतर प्रदर्शन किया खेल में सहयोगी के रुप में शिक्षकों एवं पंचायत सचिव के द्वारा बहुत ही रुचिका तरीके से बेहतर ढंग से कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया कबड्डी के खेल में रिकोकला कि पुरुष टीम ने बाजी मारी वही दूसरे स्थान पर छतवन की टीम रही रस्साकशी में पुरुष वर्ग के छतवन की टीम ने बाजी मारी तू वहीं महिला वर्ग के रस्साकशी खेल में थरगांव की टीम ने बाजी मारी फुगड़ी के खेल मे भी छतवन की महिला ने जीत दर्ज की इस तरह विभिन्न खेलों का जोन स्तरीय आयोजन ग्राम पंचायत सरगांव में संपन्न हुआ जिसमें विशेष सहयोगी के रुप में ग्राम पंचायत थरगांव के सरपंच बाबूलाल प्रजापति,सचिव विमला साहू,रिकोकला के सचिव ललित पालेश्वर,राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष प्रमोद कुमार साहू, व छतवन के अध्यक्ष राजकुमार यादव , पुरुषोत्तम साहू, प्रकाश यादव, लक्ष्मी निर्मलकर, पप्पू निर्मलकर, मनोज साहू सहित थरगांव के अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।*