बिलासपुर रेलवे में 1532 पदों पर निकली बम्पर वेकेंसी, जानिए पूरी प्रक्रिया,,,

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECL) बिलासपुर के द्वारा स्नातक और डिप्लोमा अपरेंटिस के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है, जिसके अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 05 जून 2022 तक ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन कर सकते है । इस नौकरी के संबंध में अन्य जानकारी जैसे वेतनमान, शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया की जानकारी आप नीचे पेज में प्राप्‍त कर सकते हैं।

Application Fee SECL Apprentice Recruitment

इस नौकरी में आवेदन करने वाले GEN/OBC/EWS श्रेणी के आवेदकों से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा, तथा ST/SC श्रेणियों के आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ।

Age Details SECL Apprentice Recruitment 2023

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए, इस भर्ती में आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट भी दी जाएगी ।

Qualification Details SECL Bilaspur Recruitment 2023

किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था / बोर्ड / विश्‍वविद्यालय से Diploma/ Degree (Engineering Discipline) अथवा समकक्ष योग्‍यता होनी चाहिए ।


Salary Details SECL Bilaspur Vacancy

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ₹8,000 – 9,000/- रतिमाह वेतनमान दिया जायेगा ।

Important Dates SECL Vacancy 2023

  • आवेदन प्रारंभ : 29-11-2022
  • अंतिम तिथि : 19-12-2022

Application Process SECL Vacancy

इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन ( On – Line ) आवेदन कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें ।

Selection Process SECL Bilaspur Recruitment 2023

बोर्ड ऑफ अपरेंटिस ट्रेनिंग, पश्चिमी क्षेत्र में एनएटीएस पोर्टल पर उम्मीदवारों के नामांकन की तिथि’ उम्मीदवार की शॉर्टलिस्टिंग का आधार होगी। पूर्व में नामांकित अभ्यर्थी को उच्च स्थान दिया जायेगा’ समान श्रेणी में टाई-ऑन एनरोफमेंट की स्थिति में इंजीनियरिंग/डिफोमा उत्तीर्ण करने की तिथि, इंजीनियरिंग रिंग/डिप्लोमा के अंकों का प्रतिशत एवं जन्म तिथि 1,,, 2 होगी। और अनंतिम चयन के क्रम में 3 टाई ब्रेकर। उपरोक्त मानदंडों और आरक्षण के आधार पर अनंतिम चयन सूची तैयार की जाएगी।

चयन मानदंड के अनुसार अनंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की दो वरिष्ठता सूची तैयार की जाएगी। पहली सूची (लेवल -1) में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश राज्यों के उम्मीदवार शामिल होंगे और दूसरी सूची (लेवल -2) अन्य राज्यों से संबंधित उम्मीदवारों की तैयार की जाएगी। पहली सूची के उम्मीदवारों को थकने के बाद दूसरी सूची के उम्मीदवारों को अवसर मिलेगा। अनंतिम चयन सूची दिसंबर 2022 के अंतिम सप्ताह में एसईसीएल वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी


Document Verification SECL Recruitment 2023

दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा दस्तावेज़ सत्यापन की अनुसूची होगी अनंतिम चयन सूची। आठ जनवरी के बीच पर अपलोड किया जाए 2023 से 30 जनवरी 2023 तक एसईसीएल वेबसाइट के साथ

Terms & Conditions SECL Recruitment 2023

1.चयनित उम्मीदवारों (प्रशिक्षुओं) को एसईसीएल की ओपन कास्ट या भूमिगत खदानों में पदस्थापित किया जाएगा।

2. दस्तावेजों के सत्यापन, चिकित्सा परीक्षण या प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए निर्धारित प्रक्रिया में आने/जाने के लिए कोई टीए/डीए प्रदान नहीं किया जाएगा। साथ ही, कोई आवास या आवास सुविधा प्रदान नहीं की जाएगी

3. एसईसीएल प्रबंधन किसी भी स्तर पर शिक्षुता प्रशिक्षण की सीटों को बढ़ा या घटा सकता है या बिना किसी पूर्व सूचना के संपूर्ण शिक्षुता प्रशिक्षण चयन कार्यक्रम को रद्द भी कर सकता है।

4. अपरेंटिस एक्ट 1961 (2014 तक) और अप्रेंटिसशिप रूट्स 1gg2 (2019 में संशोधित) के प्रावधान उन मामलों में लागू होंगे जो इस अधिसूचना में शामिल नहीं हैं।

5. किसी भी विवाद की स्थिति में विवाद का निस्तारण बिलासपुर न्यायालय में ही अथवा अपरेंटिस एक्ट 1जी61 (2014 तक अद्यतन) में संदर्भित पदाधिकारियों/निकायों के समक्ष किया जायेगा.


SECL Bilaspur Bharti 2022 से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप पब्लिश्ड नोटिफिकेशन देख सकते है कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें एवं अन्य सरकारी भर्तियों, मेरिट लिस्ट और जॉब अपडेट की जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें ।




Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095