बिलासपुर । सेफर स्कूल के सामने युवक कार के उपर केक रखकर जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे। युवकों ने केक काटने के लिए तलवार भी रखा था। युवकों के जमा होने से लोगों को परेशानी हो रही थी। इसकी सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस के पहुंचते ही वहां युवक भाग निकले। वहीं, पुलिस ने जन्मदिन मना रहे युवक और उसके दोस्त को पकड़ लिया। युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
सिविल लाइन क्षेत्र के कुदुदंड में रहने वाले शरद पहाड़ी(19) का शुक्रवार को जन्मदिन था। जन्मदिन मनाने के लिए उसने सेफर स्कूल के पास अपने दोस्तों को बुलाया। इस दौरान उसने केक काटने के लिए अपनी कार में तलवार भी रखा था। युवकों को बुलाकर वह कार के उपर केक रखकर तलवार से काटने की तैयारी कर रहा था। युवकों की भीड़ के कारण वहां पर रास्ता जाम हो गया। इससे लोगों को परेशानी हो रही थी। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। जवानों के पहुंचते ही वहां खड़े युवक भाग निकले। पुलिस ने मौके से शरद और उसके साथी नंदकुमार डहरिया(21) निवासी उसलापुर को पकड़ लिया। युवकों के कब्जे से तलवार और कार जब्त की गई है। उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।