सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच फटाफट खबरें

रीवा एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर एएसपी अनिल सोनकर के मार्ग दर्शन में सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी 

सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा को सायबर सेल के माध्यम से मिली बड़ी सफलता, नकली नोट की आनलाइन सप्लाई करने वाला पकड़ाया

, राची झारखंड और यूपी के प्रयागराज से दो आरोपियों को पकड़ कर रीवा लाई पुलिस, हुआ सनसनी खेज खुलासा,

 पूछताछ जारी, आज देर शाम तक पुलिस उठा सकती है नकली नोट के रहस्य से पर्दा,


सरपंच संघ अध्यक्ष के साथ 50सो सरपंच मिलकर सीईओ हनुमना एवं एसडीएमसी वेतन भत्ता को लेकर मिले अगर वेतन भत्ता नहीं मिला

 तो शासन की योजनाओं का होगा बहिष्कार 

सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच फटाफट खबरें 

रीवा, सब्जी उत्पादन किसानों ने अवैध वसूली के खिलाफ महापौर को सौंपा ज्ञापन,

किसान नेता ने कहा मंत्री विधायक महापौर  की ठेकेदार से  रहती है 

रीवा में अन्नदाता ओं को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है जिसके वजह से अन्नदाता ने रीवा नगर निगम के पास लगाई गुहार


जिले के मऊगंज जनपद पंचायत के अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों में सरपंच सचिव रोजगार सहायक एवं उपयंत्री यों की कागजी कोरम पूरा करने में दिख रहे माहिर ग्राम पंचायत को विकास के नाम पर कागज के पन्नों में लिखा दिख रहा है वही ग्राम बढ़ाता के समाजसेवी मृत्युंजय तक चतुर्वेदी ने ग्राम पंचायत में हैंडपंप सुधार एवं हैंडपंप चबूतरा के नाम से रास्ता निकाल ली गई है लेकिन अस्थल में चबूतरा के नाम पर कहीं नहीं दिख रहा है जिसे ग्राम बरा टांके समाजसेवियों ने इस विकास को लेकर उठाई आवाज

वही जब समाजसेवी संतोष मिश्रा एवं पूर्व समिति अध्यक्ष मृत्युंजय चतुर्वेदी से इस बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की गई 

तो उन्होंने अपने शब्दों में कहा कि ग्राम पंचायतों में चबूतरा एवं हैंडपंप सुधार के नाम पर कागज के पन्नों में लिखा गया है 

जिसे पंचायतों को विकास के नाम पर विनाश किया गया है वहीं जब उपयंत्री उसे इस बारे में चर्चा करने की कोशिश की जाती है

 तो उपयंत्री भी गोलमोल का जवाब देते नजर आए कुछ उपयंत्री तो सुर्खियों में पाए जाते हैं लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया 

जबकि मिली जानकारी के अनुसार कुछ उपयंत्री शिक्षा विभाग से आए हैं और शिक्षा विभाग से ही वेतन मिलता है 

लेकिन जनपद पंचायतों में आकर पंचायतों को विकास के नाम पर कागजी कोरम पूरा किया जाता है

रीवा, खनिज विभाग की कार्यवाई, रात्रिकालीन गस्त में गिट्टी का अवैध परिवहन करते आधा दर्जन वाहन जप्त,

कलेक्टर के निर्देश पर खनिज अमला उतरा सड़को पर कई मार्गो में की गई चेकिंग, कार्यवाई रहेगी जारी

मऊगंज आरईएस एडीओ का कारनामा निजी लाभ के चलते कई लाखों की बनी कार्यालय को बिना 

किसी सक्षम अधिकारी के आदेशऔर महिला बाल विकास के किसी मांग पत्र के बिना महिला बाल विकास को पोषण आहार रखने के लिए दे दी गई

 जबकि महिला बाल विकास कार्यालय खुद किराये पर संचालित है मिली जानकारी के अनुसार आरईएस एसडीओ द्वारा अपनी कार्यालय महिला बाल विकास को दी गई

 एवं बदले में निजी लाभ हेतु किराया वसूल किया जाता है और खुद जिले में बैठकर अपनी कार्यालय संचालित करते हैं 

जिसके चलते जनपद अंतर्गत हो रहे कार्यों का मूल्यांकन एवं देखरेख न होने से ग्राम पंचायतों में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है 

जनपद अंतर्गत कई ऐसे निर्माणाधीन कार्य देखरेख के बिना अधूरे पड़े हैं एवं राशि आहरित कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है

 यसडीओ की कार्यशैली से ग्राम पंचायतों में करोड़ों के विकास कार्य अधूरे पड़े है एसडीओ द्वारा ना कभी बैठक भुलाई जाती ना खुद सम्मिलित होते हैं

 सरकार की योजनाएं ग्रामीण स्तर तक नहीं पहुंच पाती और भ्रष्ट उपयंत्री द्वारा मूल्यांकन करके बड़ी मात्रा में राशि निकाल ली जाती है जिसका देखरेख करने वाला कोई नहीं


मऊगंज नगर परिषद का खुला पोल ओडीएफ का हुआ खुलासा सरकार द्वारा शौचालय के नाम पर नगर परिषद में लाखों लाख रुपए तो खर्च किए 

लेकिन आज भी नगर में नगर के लोग दिख रहे बाहर अब सवाल इस बात का है की नगर परिषद में क्या विकास इसी तरीके का हो रहा है इंजीनियर साहब का दौरा तो होता है

 लेकिन इंजीनियर साहब का दौरा कहीं खोकला तो नहीं है क्योंकि मऊगंज नगर परिषद में डिवाइजर बन जाने से नगर परिषद के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के मनमानी की 

वजह से लगातार नगर के लोग एवं राहगीरों को हो रही समस्या

सरकार द्वारा खुले में शौच से मुक्ति एवं स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए घर घर शौचालय बनवाने पानी की तरह पैसा बहाया गया 

नगर परिषद मऊगंज ओडीएफ भी हो चुका है अर्थात संपूर्ण घर में शौचालय बन चुके हैं 

किंतु यह सिर्फ नगर परिषद के रिकॉर्ड में दर्ज है मामला मऊगंज के वार्ड आठ का है 

जहां अभी भी 25 फ़ीसदी लोग लोहदा नदी के किनारे लोटा लेकर स्वच्छता अभियान में निकल पड़ते हैं 


नगर परिषद मऊगंज में सबसे ज्यादा यह स्थिति वार्ड क्रमांक आठ की है और इस वार्ड की खासियत भी यही है 

कि सबसे ज्यादा पढ़े लिखे और धनवान लोग भी इसी वार्ड में निवास करते हैं किंतु कुछ लोगों की वजह से स्वच्छता अभिमान एवं शौचालय की कहानी सुबह 5:00 बजे से 8:00 बजे तक लोहद नाला नदी के किनारे लोटा अभियान

जबकि सरकार द्वारा शौचालय बनवाने के पैसे दिए जा चुके हैं इस स्थिति में खुले में शौच करना आईपीसी की धारा 269 के तहत अपराध है फिर वार्ड कैसे ओडीएफ  हो गया

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095