मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नोटिस का जवाब नही दे रहे है मोतीलाल
कसडोल। ग्रामीण पंचायत कल्याण विभाग ने ग्राम विकास और विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र बनाने का अधिकार और जिम्मेदारी पंचायत सचिव को दिया हैं।परंतु सचिव के मनमर्जी और गलत जानकारी का शिकार अवराई के दो परिवार हो गए, पंचायत विभाग के उच्च अधिकारी दोषी सचिव पर करवाई करने बजाय चुप्पी साधे हुए है।
ब्लाक मुख्यालय से काफ़ी दूर ग्राम पंचायत अवराई में सन 2018 में तत्कालीन सचिव मोतीलाल निर्मलकर आँख मूंद कर गरीबी रेखा सर्वे सूची प्रमाण पत्र बना दिया हैं,वही सर्वे सूची आज दो परिवारों के बीच प्रतिष्ठा का सवाल बन गया हैं, इस फर्जीवाड़ा मामले को प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए और लापरवाह कर्मचारी संरक्षण देने बजाए करवाई करना चाहिए।
मिली जानकारी अनुसार मोतीलाल निर्मलकर ने ग्राम पंचायत अवराई में रहते हुए 3-3-2018 को गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के लिए भाग-एक का प्रमाण पत्र बनाया था, प्रमाण पत्र बनाने में सचिव ने जनपद पंचायत कसडोल के तत्कालीन सहायक विकास अधिकारी मनोज सिन्हा एवं सहायक मुख्य कार्यपालन अधिकारी बीपी साहू को अंधेरे में रख कर प्रमाण पत्र में हस्ताक्षर करवा लिया,यह शातिर सचिव अपने आपको बचाने के लिए त्रुटि वस प्रमाण पत्र जारी करने हवाला देते हुए पाक साफ बनने को कोशिश कर रहे है। तत्कालीन सचिव मोती लाल निर्लमकर द्वारा इस प्रमाण पत्र गलत तरीक़े से चुन्नी बाई पति चैन सिंग ध्रुव नही जारी किए होते तो दो परीवार का प्रतिष्टा पर दाव नही लगता।
इसी फर्जी प्रमाण पत्र को एकीकृत बाल विकास परियोजना सोनाखान से निकले आंगनबाड़ी सहायिका पद के आवेदन के साथ प्रस्तुत कर दिया जिसमें चुन्नी बाई को मैरिड लिस्ट में छ: अंक अधिक मिल गया, और फर्जी प्रमाण पत्र सहारे आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 02 में सहायिका पद नियुक्त हो गया। और दवापत्ति सूची में अधिक अंकों के साथ ऊपर रहने वाली टिवंकल पटेल सहायिका नियुक्त होने वंचित हो गई। टिवंकल पटेल इंसाफ के लिए ऑफिसो का चक्कर काट रहे है। और फर्जी गरीबी रेखा प्रमाण पत्र बनाने वाले तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव मोतीलाल निर्मकलर त्रुटि का हवाला देकर कथरी ओढ़ कर आराम फरमा रहे है।
टिवंकल पटेल कहती कि फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले पंचायत सचिव मोतीलाल निर्मकलर एवं फर्जी गरीबी रेखा प्रमाण पत्र लगाकर सहायिका पद पर नियुक्त हुई चुन्नी बाई पर शासन प्रशासन से उचित करवाई की मांग करती हूं।
हिमांशु वर्मा मुख्य कार्यपालन आधिकारी जनपद पंचायत कसडोल कहते कि- मोतीलाल निर्मलकर ने ग्राम पंचायत अवराई में रहते हुए, चुन्नी बाई ध्रुव के लिए फर्जी गरीबी रेखा प्रमाण जारी किया था, जिसके लिए सचिव को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है, परंतु आज तक जवाब नही दिया है, एक बार और रिमांडर दिया जाएगा, फिर भी कोई जवाब नही देता तो उन पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सचिव पर करवाई किया जाएगा।
Tags
लोकल समाचार