प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा की बैठक में बनी रणनीति...... मौके पर महामंत्री चूड़ामणि पटेल को जन्मदिन की बधाई दी गई......

 प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा की बैठक में बनी रणनीति......

 मौके पर महामंत्री चूड़ामणि पटेल को जन्मदिन की बधाई दी गई......
17 से 19 अगस्त के बीच रायगढ़ जिला के कोड़ातराई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित आगमन को लेकर भाजपा ने सोमवार को भीखमपुरा स्थित गौशाला परिसर में तैयारी बैठक कर रणनीति बनाई,जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में आम जनमानस को मोदी जी के सभा में कोड़ातराई ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। और इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराने पर भी बल दिया गया।
सरिया मण्डल भाजपा की इस कार्यसमिति बैठक में शक्ति केन्द्रवार लाभार्थी सम्मेलन,मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में भागीदारी,बीएलए 2 सम्मेलन के अलावा किसानों को वर्मी कम्पोस्ट खाद के नाम पर मिट्टी कंकण बेचने का जो कुचक्र रचा गया है उसके विरोध में किसान मोर्चा के नेतृत्व में 10 तारीख को होने वाली कलेक्टर मुख्यालय का घेराव आंदोलन सारंगढ़ में सहभागिता पर पार्टी ने मंथन किया और अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम का हिस्सा बन सकें इस हेतु अलग-अलग कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे गए।
मौके पर भाजपा परिवार की ओर से महामंत्री चूड़ामणि पटेल जी को समवेत स्वर में करतल ध्वनि के साथ जन्मदिन की बधाई दी गई।
 बता दें कि कैंसर रोग से पीड़ित सरिया मण्डल भाजपा उपाध्यक्ष का दायित्व निभा रहे श्री शिवप्रसाद प्रधान का दुखद निधन विगत दिनों हो गया है। उनकी आत्मा की शांति हेतु भाजपा परिवार ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी और ईश्वर से प्रार्थना किया कि उनके परिजनों को इस वज्रपात को सहने की शक्ति प्रदान करें।

 विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता नरेन्द्र मोदी जी का रायगढ़ आगमन हमारा सौभाग्य:जगन्नाथ पाणिग्राही

बैठक में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य एवं महासमुंद जिला संगठन प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्राही ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी विश्व में सबसे लोकप्रिय नेता हैं और हम सौभाग्यशाली है कि उनका आगमन हमारे रायगढ़ विधानसभा के कोड़ातराई में हो रहा है।
उन्होंने बताया कि यशस्वी प्रधानमंत्री जी का सम्बोधन सुनने के लिए प्रत्येक बूथ से कम से कम 100 लोगों की संख्या पहुंचे इसके लिए एक पिकअप में ध्वनि यंत्र लगाकर गांव-गांव गली-गली में प्रचार प्रसार के लिए निकाली जाएगी,ताकि अधिक से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी हो सके।
इस बैठक को प्रभारी श्रीकांत सोमावार,जिला भाजपा महामंत्री व मण्डल प्रभारी अजय गोपाल यादव,जिला भाजपा कोषाध्यक्ष व मण्डल सह प्रभारी अमित अग्रवाल जी,जिला भाजपा प्रवक्ता अरविंद हरिप्रिया,किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामचरण पटेल,मण्डल भाजपाध्यक्ष परदेशी प्रधान ने सम्बोधित किया।
 बैठक में इनकी रही उपस्थिति-

 सरिया मण्डल भाजपा महामंत्री द्वय  चूड़ामणि पटेल एवं राधामोहन पाणिग्राही,शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक जुगल अग्रवाल,जिला कार्यकारिणी सदस्य गण सर्वश्री दशरथ साहू,जयरतन पटेल,शुकदेव दुआन,देवानंद सामल,उपाध्यक्ष द्वय गजपति डनसेना,नलकुमार नायक, मण्डल मंत्री द्वय शशि डनसेना व मुरलीधर पटेल,भाजयुमो जिला मंत्री महेश बारिक,भाजयुमो महामंत्री सीताराम पटेल,उपाध्यक्ष पवन साहू व अजय पटेल,पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष नारायण प्रधान,महामंत्री संतोष मराठा, किसान मोर्चा अध्यक्ष राधाकांत देहरी, आनंद सतपथी,अजजा मोर्चा अध्यक्ष पनिक सिदार,अजा मोर्चा अध्यक्ष संतराम चौहान,सोशल मीडिया प्रभारी गोवर्धन निषाद वरिष्ठ भाजपा नेता डोलमणी पटेल,जोतराम पटेल,रूपराम डनसेना,सागर पटेल, मित्रभानु मालाकार,टेकराम पटेल, गिरजाशंकर पाण्डेय,भोजराम पटेल,उत्तम पटेल,डमरू प्रधान,मिलन राणा,बाबुलाल साहू,उदेमणी सोनवानी,सौदागर यादव,भुवनेश्वर प्रधान,गणेश डनसेना,सुदामा पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता बंधु शामिल रहे।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095