मानिकपुरी समाज भवन उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए संसदीय सचिव चंद्रदेव राय
बिलाईगढ़। बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम बांसउरकुली में आज मंगलवार को मानिकपुरी समाज भवन उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय उपस्थित रहे जिन्होंने विधिवत रूप से फीता काटकर मानिकपुरी समाज भवन का लोकार्पण किया कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़ के अध्यक्ष भागवत साहू तथा अन्य कांग्रेस नेतागण एवं जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे।
बता दें कार्यक्रम से पहले संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक चंद्र देव राय ग्राम बांसउरकुली पहुंचे जहां मानिकपुरी समाज के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने उत्साह के साथ अपने विधायक का भव्य स्वागत किया । जिसके बाद विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने कहा कि मैं आप सभी का बेटा हूं उसके बाद क्षेत्र का विधायक हूं आप किसी को जो भी समस्या है आप मुझे सीधा कह सकते हैं ताकि मैं आप सभी का समस्या का समाधान कर सकूं ।
Tags
लोकल समाचार