झेरिया यादव समाज कसडोल परिक्षेत्र अध्यक्ष को विधायक शकुंतला ने दिलायी शपथ
कसडोल। झेरिया यादव समाज कसडोल परिक्षेत्र के नवनिर्वाचित अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह 7 अगस्त को मंगल भवन कसडोल में संपन्न हुआ । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल सुश्री शकुंतला साहू एवं अध्यक्षता पद्मश्री फूलबासन बाई यादव.उपस्थित रहीं । साथ में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजू यादव प्रदेश प्रतिनिधि झेरिया यादव समाज, श्रीमती आशा संतोष यादव राज्य बाल संरक्षण आयोग सदस्य छ ग शासन , माधुरी यादव प्रदेश अध्यक्ष संस्था रेडी टू ईट , चंदराम यादव प्रदेश संगठन मंत्री ,मानस पांडे प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस , नीलू चंदन साहू अध्यक्ष नगर पंचायत कसडोल, सिद्धांत मिश्रा अध्यक्ष जनपद पंचायत कसडोल, परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य बलौदाबाजार ,दिनेश यदु पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार शामिल थे ।
सर्व प्रथम अतिथियों के द्वारा यदुवंशियों के इष्ट देव भगवान कृष्ण जी की पूजा अर्चना एवं आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । तत्पश्चात स्वजातीय बंधुओं के द्वारा मंचस्थ अतिथियों का पुष्पहार एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया । मुख्य अतिथि सुश्री शकुंतला साहू के द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष संतोष उर्फ लखन यादव ,उपाध्यक्ष कमलेश यादव ,सचिव शिव यादव मालीडीह , महासचिव अजय यादव , कोषाध्यक्ष खिक सिंह यादव , संरक्षक नयन सिंह यादव ,महामंत्री भागवत यादव ,संगठन मंत्री विकास यादव पार्षद कसडोल सहित अन्य पदाधिकारियों को निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक समाज की उत्थान में काम करने की शपथ दिलायी गई । मुख्य अतिथि ने यदुवंशियों को संबोधित करते हुए कहा कि शपथ ग्रहण के माध्यम से यादव समाज को एकजुट होने का अवसर मिला है ,जो समाज एकता के साथ संगठित रहता है, चाहे वह छोटे से बड़े समाज क्यों न हों ,उसे आगे बढ़ने में कोई रोक नहीं सकता । समाज के व्यक्ति को राजनीति में आना चाहिए ,लेकिन समाज में राजनीति नहीं करना चाहिए । समाज बिखर जाती है । समाज को जोड़ने में सौ साल लग जाता है , मगर तोड़ने के लिए एक मिनट में टूट जाता है । आगे उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सन 2018 के बाद से मुख्यमंत्री निवास मे गोवर्धन पूजा करके यादव समाज को सम्मान देते आ रहे हैं । यादव समाज के विकास में छ. ग.सरकार कटिबद्ध है । सभा को पद्म श्री फुलबासन बाई यादव ने भी संबोधित करते हुए कही कि समाज से बढ़कर कोई बड़ा नही होता ,बनाने वाला ही बड़ा होता है । समाज में एकता और संगठित रहने की सिख मधुमक्खी की तुलना करते हुए यादव समाज को आर्थिक रूप से और सशक्त होकर आगे बढ़ने पर जोर दिया । स्वरोजगार ही एक ऐसा माध्यम है ,जो व्यक्ति को आर्थिक रूप से सबल बनाती है । जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु ने भी संबोधित करते हुए कहा कि यादव समाज का सामाजिक और राजनीतिक स्तर में सुधार तो हुआ है, लेकिन आर्थिक स्तर में हम कमजोर है । समाज के आर्थिक स्तर को सुधारने की जरूरत है । सभा को श्रीमती आशा यादव , मानस पांडे ,जनपद पंचायत अध्यक्ष सिद्धांत मिश्रा ने भी संबोधित किया ।
इस अवसर पर कांग्रेसी नेता चन्द राम यादव महासचिव ,रामप्रसाद वर्मा ,रामचंद पटेल ,मोहरसाय चेलक ,महेश शर्मा , विमल देवांगन ,रामखिलावन डहरिया ,ललिता यादव ,शिवराम साहू , जगऊ राम पटेल ,प्रीतम यादव ,मेलाराम यादव पूर्व अध्यक्ष यादव समाज कसडोल ,कार्तिक यादव , लोरीक यादव ,तेरस यादव सोनाखान परिक्षेत्र ,गोकुल यादव ,भोगसिंह यादव, नंदकुमार यादव राजादेवारी परिक्षेत्र ,खोलबहरा यादव ,शिव यादव ,धनसाय यादव ,संतोष यादव ,मनीष यादव, महेत्तरू यादव बलौदा परिक्षेत्र मलेच्छ राम यादव ,शंकर यादव लवन परिक्षेत्र सहित सैकड़ों की संख्या में स्वजातीय बंधुजन उपस्थित थे ।
Tags
सामाजिक