बिलासपुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चिल्हाटी मे श्री शिव महापुराण कथा का हो रहा आयोजन,
लग रहा भक्तों का तांता,,, शिव भजन में मंत्रमुग्ध हो रहे स्रोता,,,,
यह रविवार से शुरू हुई कथा के पूर्व कॉलोनी के शिव मंदिर से लेकर समस्त कॉलोनी में एक शोभायात्रा निकाली गई, जो शिव मंदिर से शुरू होकर कॉलोनी के कॉलोनी गलियों का भ्रमण करते हुए महादेव मंदिर के स्थल तक पहुंचे और कथा पंडाल पर पहुंचकर कलश की स्थापना करते हुए कथा प्रारंभ की गई।
बता दें कि बिलासपुर वार्ड नंबर 47 स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में समस्त कॉलोनी निवासी के सहयोग से यह कथा का आयोजन किया गया है पांच दिवसीय कथा सुनने के लिए आसपास के ग्रामीण की कथा का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे है।
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चिल्हाटी इस समय शिव भक्ति में भक्ति में माहौल में रम गया है । स्थानी निवासियों में कहना है की कॉलोनी में ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए क्षेत्र में खुशहाली बनी रहती है बता दे की बाबा भोलेनाथ की शिव पुराण पांच दिवसीय हो रहा है हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पहली बार आयोजित किया जा रहा है इसमें लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं
शिव पुराण 18 पुराणों में से एक है जिसमें भगवान शिव की लीला कथाओं और इनकी पूजा विधि सहित शिवलिंग की उत्पत्ति और शिव भक्ति से संबंधित कथाएं हैं। शिव पुराण का पाठ आप कभी भी शुभ मुहूर्त में आयोजन कर सकते हैं।
लेकिन सावन के महीने में शिव पुराण को पढना और सुनना बहुत ही पुण्यदायी होता है। शिव पुराण में चंचला और उसके पति बिंदुग की कथा मिलती जिन्होंने शिव पुराण के श्रवण से शिवलोक में स्थान पाया। इन्हीं की कथाओं में शिव पुराण के महत्व का वर्णन भी मिलता है।
Tags
#bilaspurpolice#chhattisgarh #night #checking #beaware #besafe #nocrime #zerotolerance #caught #pistolRatan Lal Dangi
bilaspur
MPCG
news
shivpuran