आइये समझते हैं नए नवेले जिले मऊगंज सीट का सियासी समीकरण क्या कह रहा है../Mauganj Vidhan Sabha Seat Analysis:




आइये समझते हैं नए नवेले जिले मऊगंज सीट का सियासी समीकरण क्या कह रहा है../Mauganj Vidhan Sabha Seat Analysis: 


मध्य प्रदेश में अगले कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2023) होने हैं. इससे पहले दलबदल और दावेदारी का दौर शुरू हो गया है. आइये समझते हैं नए जिले मऊगंज (Mauganj News) की मऊगंज सीत का सियासी और जातीय समीकरण. मऊगंज की सबसे खास बात ये की यहां कभी सत्ता का विधायक नहीं बैठा. जनता ने हमेशा से ही विपक्ष या सरकार के बाहर के नेताओं को ही अपना नेतृत्व दिया है.



पिछले चुनावों के रिजल्ट
विंध्य की महत्वपूर्ण सीट मानी जाने वाली मऊगंज से साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रदीप पटेल ने कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह को 7776 मतों के अंतर से हराया था. 2020 के उपचुनाव के बाद ऐसा लंबे समय बाद हुआ की यहां से सरकार और विधायक दोनों एक ही पार्टी के हुए.
मऊगंज में बीजेपी, कांग्रेस के साथ ही सपा और बसपा का भी अच्छा प्रभाव है. यहां से 2 बार बसपा ने अपना विधायक बी विधानसभा में भेजा था. 2018 के कुल 17 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे. हालांकि, त्रिकोणीय मुकाबले में चुनाव बीजेपी और कांग्रेस के बीच हुआ. हालांकि, बहुजन समाज पार्टी तीसरे स्थान पर थी.


पहले भारतीय जनशक्ति पार्टी से विधायक और फिर बीजेपी से उम्मीदवार रहे इलाके के कद्दावर नेता लक्ष्मण तिवारी ने इस बार अपनी पार्टी बदल ली है. उन्होंने सपा ज्वाइन करने के साथ ही अपनी सीट भी बदल दी है. ऐसे में अब यहां सीधा मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही होना माना जा रहा है. बीजेपी को नए जिले के कारण कुछ ज्यादा वोट मिलने की भी संभावना है.


मऊगंज विधानसभा सीट की जातिगत समीकरण को देखा जाए तो यहां करीब 18 प्रतिशत ओबीसी, 19 प्रतिशत एसटी, 14 प्रतिशत एससी वोटर हैं. सबसे ज्यादा सामान्य वर्ग के करीब 45 पीसदी वोट हैं. इनमें भी ब्राह्मणों की संख्या 32 प्रतिशत है. कुल मिलाकर देखा जाए तो OBC/ST/SC मिलाकर यहां 50 फीसदी से ज्यादा है. लेकिन, ब्राह्मण और राजपूत वोट हमेशा यहां चुनावी खलबली पैदा करते रहे हैं.


मऊगंज का इतिहास ऐसा रहा है कि यहां हमेशा ही सत्ता के विपरीत या सरकार से बाहर की पार्टी का ही विधायक जनता ने चुना है. 1972 से 1980 के बीच में हुए 3 चुनावों को छोड़ दिया जाए तो बाकी समय में यहां सत्ता के विपरीज के नेता को इलाके की जनता ने चुना है. हालांकि, 2020 में उपचुनाव के बाद बीजेपी सत्ता में लौटी तो यहां से पहले ही बीजेपी के विधायक थे.


1985- अर्जुन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार लेकिन, मऊगंज से जनता ने भाजपा के जगदीश तिवारी को चुना
1990- सुंदरलाल पटवा ने सरकार बनाई. हालांकि, जनता ने इस बार कांग्रेस से उदयप्रकाश मिश्रा को विधायक बनाया
1993- कांग्रेस सत्ता में आई तो दिग्विजय सिंह ने सरकार बनाया. इस साल भी मऊगंज की जनता ने बसपा के आइएमपी वर्मा को चुना
2003- भाजपा की जीत में उमा भारती ने सरकार बनाई. इस बार भी मऊगंज की जनता ने बसपा के विधायक आइएमपी वर्मा को चुना
2008- इस बार फिर भाजपा ने सरकार बनाई. लेकिन, तब तक BJP से अलग बनी जनशक्ति पार्टी से लक्ष्मण तिवारी को जनता ने चुना
2013- शिवराज सिंह चे नेतृत्व में फिर से भाजपा ने सरकार बनाई. लेकिन, इस बार भी जनता ने रिकॉर्ड कायम रखते हुए कांग्रेस के सुखेन्द्र सिंह बन्ना को चुना
2018- 15 सालों के गैप के बाद कांग्रेस सत्ता में लौटी. तब मऊगंज की जनता ने बीजेपी के प्रदीप पटेल पर अपना भरोसा जताया


अब क्या होगा समीकरण
मऊगंज को इस बार जिला बनाया गया है. सत्ता में बीजेपी है और चुनाव के कारण इस बार यहां विधायक भी बीजेपी से हैं. अब देखना होगा की 2023 के चुनावों में किसकी सरकार बनती है और जनता इस बार किसे यहां से विधानसभा भेजती है. ये तो चुनाव परिणामों में ही पता लगेगा की सरकार कौन बनाता है और जनता अपना विधायक चुनने का रिकॉर्ड बरकरार रखती है या तोड़ती है.



हलाकि भाजपा ने एक फिर प्रदीप पटेल को मौका दिया वही कांग्रेस ने पूर्व विधायक सुखेंद्र बन्ना पर विश्वास जताया है ।

















Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095