सुनामी न्यूज । पांचवीं बार विधायक बनने पर गिरीश गौतम पहुंचे जनता का आशीर्वाद लेने रतनगवा
मऊगंज---लगातार पांचवीं बार विधायक बनने पर जनता का आशीर्वाद लेने के लिए गिरीश गौतम देवतालाब विधानसभा के रतनगवा गांव पहुंचे जहां उन्होंने जनता जनार्दन से विजय दिलाने के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया और इस विजय पर जनता का आशीर्वाद लिया। गिरीश गौतम पहली बार 2003 में मनगवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे जहां उन्होंने तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी को हराया था और 2008 में मनगवां सीट आरक्षित होने पर देवतालाव से दूसरी बार विधायक चुने गए। उसके बाद लगातार वह देवतालाब से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर विधायक चुने जाते रहे हैं इस बार देवतालाब की जनता ने काफी बड़े अंतर से उन्हें विजई बनाया जिसके लिए वह जनता का आशीर्वाद लेने अपने विधानसभा के रतनगवा गांव में पहुंचे जहां सैकड़ो लोगों की उपस्थिति में उन्होंने जनता का आशीर्वाद लिया और इस विजय दिलाने के लिए जनता जनार्दन को धन्यवाद दिया। गिरीश गौतम देवतालाब में लगातार 2008, 2013, 2018 के चुनाव में जीतते आ रहे हैं इस बार 24 000 से अधिक मतों से जनता ने उन्हें जिताकर अपना विधायक चुना है । पिछले कार्यकाल में विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद देवतालाब में काफी विकास का कार्य उन्होंने किया था और इस बार अब उन्हें कौन सी नई जिम्मेदारी दी जाती है इस पर कयास का दौर लगा हुआ है। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राहुल गौतम, राजेश सिंह राजू मांडा हाउस, श्रवण कुमार पांडे, रमा गोविंद सिंह, विकास सिंह, कमलाकांत पांडेय, शिवकुमार शुक्ला, श्रीलाल शुक्ला, लाले पंडित , शिववती नंदन, शिवेंद्र गौतम, संजय सोनी, अखिलेश सिंह, सुरेंद्र मिश्रा, श्री लाल गुप्ता, दया शंकर सोनी, अशोक पांडे, सुरेश द्विवेदी ,रिंकू शुक्ला ,ददई कोल, प्रभु दत्त पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।