Bilaspur News : Top hedline bilaspur





  
सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन 13 तक  
बिलासपुर, 9 जनवरी 2025/सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थी 13 जनवरी 2025 शाम 5 बजे तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की अधिकारिक वेबसाईट https://exams.nta.ac.in/AISSEE/  पर किये जा सकते है। आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए एनटीए की अधिकारिक वेबसाईट का अवलोकन किया जा सकता है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में प्रवेश परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया जाएगा।  

--00--

पेयजल के लिए तीन शहरों में पहुंचेगा खुड़िया जलाशय का पानी

योजना के लिए 202.84 करोड़ रुपए मंजूर

लोरमी, मुंगेली, तखतपुर की बरसों पुरानी मांग होगी पूरी, 17 हजार परिवारों को मिलेगा लाभ

छत्तीसगढ़ की पहली योजना जिसमें तीन नगरीय निकायों को मिलेगा पेयजल

लोरमी, मुंगेली और तखतपुर के लिए मील का पत्थर साबित होगी योजना  - उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव

बिलासपुर. 9 जनवरी 2025. मिशन अमृत 2.0 के तहत तीन शहरों लोरमी, मुंगेली और तखतपुर में पेयजल के लिए खुड़िया जलाशय का पानी पहुंचाया जाएगा। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के राज्य शहरी विकास अभिकरण (SUDA) ने इसके लिए 202 करोड़ 84 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। यह छत्तीसगढ़ की पहली ऐसी योजना होगी जिसमें एक साथ तीन नगरीय निकायों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी। तीनों शहरों के कुल 17 हजार परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। 

उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव की पहल पर क्षेत्रवासियों की यह बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो रही है। उनके निर्देश पर लोरमी, मुंगेली और तखतपुर के लिए रॉ-वाटर तथा लोरमी शहर के लिए जल शोधन एवं वितरण व्यवस्था के लिए सुडा ने केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के मिशन अमृत 2.0 के अंतर्गत इस योजना की मंजूरी दी है। इस योजना से लोरमी नगर पालिका के नागरिकों को 24x7 शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। योजना को साकार करने पूरे नगर में विस्तृत एवं वृहद सर्वे जलप्रदाय सर्वे विशेषज्ञ एजेंसी द्वारा किया गया है। 

उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने बताया कि लोरमी, मुंगेली और तखतपुर के लोगों की बहुत पुरानी मांग थी कि उनके शहर के लिए शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इस योजना से उनकी बरसों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है। शुद्ध पेयजल प्रत्येक नागरिक का अधिकार है। इसे उपलब्ध कराना नगरीय निकायों का दायित्व भी है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना मिशन अमृत 2.0 के तहत यह योजना स्वीकृत की गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह योजना लोरमी नगर के लिए मील का पत्थर साबित होगी। साथ ही मुंगेली और तखतपुर में भी इससे पेयजल आपूर्ति की समस्या खत्म हो जाएगी।

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने योजना के बारे में बताया कि खुड़िया जलाशय से लोरमी, मुंगेली और तखतपुर को रॉ-वाटर देने के लिए 75 किलोमीटर की पाइपलाइन बिछाई जाएगी। लोरमी में पेयजल आर्वधन के लिए 8.5 एमएलडी क्षमता का जल शोधन संयंत्र स्थापित किया जाएगा। लोरमी शहर में शुद्ध पेयजल प्रदान करने के लिए आठ किलोमीटर पाइपलाइन बिछाई जाएगी। साथ ही हर घर तक नल से जल पहुंचाने के लिए 80 किलोमीटर वितरण लाइन भी बिछाई जाएगी। योजना के तहत तीन नए उच्च स्तरीय जलागार का भी निर्माण किया जाएगा।

लोरमी, मुंगेली और तखतपुर शहर में पानी पहुंचाने के लिए लोरमी विकासखंड के खुड़िया जलाशय से पंप के द्वारा पानी जलाशय से तीन किलोमीटर दूर कारीडोंगरी लाया जाएगा, जहां निर्मित जलागार में जल को एकत्रित किया जाएगा। जलागार से पानी गुरूत्वाकर्षण पद्धति (ग्रेविटी सिस्टम) से कुल 70 किलोमीटर की दूरी तय कर लोरमी, मुंगेली और तखतपुर पहुंचेगा, जहां से पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। इस पद्धति में किसी भी प्रकार की मशीनरी का उपयोग नहीं किया जाएगा। इससे मशीनों एवं अन्य यंत्रों की खरीदी, बिजली बिल एवं मशीनों के रखरखाव पर होने वाला व्यय बचेगा। तीनों शहरों में जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अत्याधुनिक स्कॉडा पद्धति से पेयजल व्यवस्था की मॉनीटरिंग की जाएगी।

सिम्स अस्पताल में बढ़ेंगी सुविधाएं 

स्वशासी समिति की बैठक में लिए गए कई निर्णय
बिलासपुर, 9 जनवरी 2025/संभागायुक्त डॉ. महादेव कावरे की अध्यक्षता में आज यहां कमिश्नर कार्यालय में छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) की स्वशासी समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सिम्स अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने संबंधी अनेक प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। इस अवसर पर सिम्स के डीन डॉ. रमणेश मूर्ति, डिप्टी कमिश्नर डॉ. स्मृति तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद तिवारी, सिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लखन सिंह, चिकित्सा अधीक्षक सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सालय डॉ. बी.पी. सिंह, रेडियोलॉजी विभाग की प्राध्यापक डॉ. अर्चना सिंह, प्राध्यापक पीसीएम डॉ. हेमलता ठाकुर, विभागाध्यक्ष दंत रोग डॉ. बी.पी. कश्यप, डॉ. मनोज गुप्ता सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। 
बैठक में संस्थान की शैक्षणिक एवं चिकित्सकीय व्यवस्थागत मुद्दों पर चर्चा कर सुविधाएं विकसित करने के लिए अनेक प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। अनुमोदित प्रस्ताव के अनुसार संस्थान में रेडियोलॉजिस्ट की अनुपलब्धता को ध्यान में रखते हुए रेडियोडायग्नोसिस विभाग को रायपुर चिकित्सा महाविद्यालय से टेलीरेडियोलॉजी के माध्यम से रिपोर्टिग कार्य प्रारंभ करने, सुपर स्पेशलिटी सिम्स कोनी में कार्यालयीन उपकरण, फर्नीचर और स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के स्मार्ट क्लास के लिए 14.92 लाख रूपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई। वहीं सिम्स अस्पताल की विभिन्न शाखाओं हेतु कार्यालयीन फर्नीचर और उपकरण, भर्ती मरीज जो इलाज के दौरान आयुष्मान पंजीयन कराने काउंटर में पहुँचने में असक्षम हो उन तक आयुष्मान मित्र स्वयं पहुंचकर मरीज का पंजीयन कर सके इसके लिए लैपटॉप क्रय करने कुल प्रस्तावित राशि 23.85 लाख रूपए की वित्तीय स्वीकृति का अनुमोदन किया गया।  

--00--
राज्य स्तरीय युवा उत्सव में जिले से 32 खिलाड़ी लेंगे भाग

बिलासपुर, 09 जनवरी 2025/ 12 जनवरी से 14 जनवरी तक संचालनालय खेल एवं युवा कल्यण विभाग द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में जिले से 32 प्रतिभागियों को चयनित किया गया है। गौरतलब है कि  जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन  22 एवं 23 दिसंबर 2024 को स्व. बी. आर. यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई में किया गया था ।

          जिला स्तरीय युवा उत्सव मे विभिन्न एकल एवं सामूहिक विधाएँ आयोजित थी जिसमे विज्ञान मेला (सामूहिक) मे नेहा प्रजापति, मंजिता कौर, कहानी लेखन में कृष साहू, लोकगीत (एकल) मे संजना गोस्वामी, लोकनृत्य (एकल) में प्रियांशी सोनी, लोकगीत (समूह) में काजल बघेल एवं ग्रुप, हस्तशिल्प मे दुर्गेश पटेल, कृषि उत्पाद में सविता नेताम, विज्ञान मेला (एकल) मे श्वेता दर्वे, कहानी लेखन में अलका कौशिक, कविता मे अलिशा बेगम, चित्रकला में अदिती भूषण कुर्रे, लोकनृत्य (सामूहिक) में इन्द्र कुमार सोनी एवं ग्रुप तथा तात्कालिक भाषण में मुस्कान तिवारी राज्य युवा उत्सव में भाग लेंगे।

          प्रतिभागियों का दल दिनांक 11 जनवरी को दोपहर 12ः00 बजे रवाना होगा। समस्त प्रतिभागियों को सूचित किया जाता है कि वे दिनांक 11जनवरी को सवेरे 10 बजे तक स्व. बी. आर. यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
रचना/ 65/65
--00--




चिकित्सा संस्थानों में स्टाफ की सुरक्षा उपायों के लिए निर्देश

संभागायुक्त एवं आईजी ने वीसी के जरिए कलेक्टर और एसपी की ली बैठक

बिलासपुर, 9 जनवरी 2025/बिलासपुर संभाग में संचालित सभी चिकित्सा संस्थाओं में कार्यरत स्टाफ की सुरक्षा उपायों पर क्रियान्वयन के लिए संभागायुक्त डॉ. महादेव कावरे और आईजी संजीव शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक वीसी के जरिए आज यहां कमिश्नर कार्यालय में हुई। बैठक में एसपी श्री रजनेश सिंह, सिम्स के डीन डॉ. रमणेश मूर्ति, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लखन सिंह, सहित अन्य लोग मौजूद थे। संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर- एसपी ,चिकित्सा महाविद्यालय के डीन और पदाधिकारी वीसी के जरिए शामिल हुए। 
   बैठक में संभागायुक्त ने चिकित्साकर्मियों को प्राप्त कानूनी संरक्षण को प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित करने, सुरक्षा और हिंसा रोकथाम के लिए समितियों का गठन करने, चिकित्सा संस्थानों में प्रवेश पर नियंत्रण, चिकित्साकर्मियों के लिए सुरक्षा प्रावधान, पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था एवं निगरानी, रात्रिकालिन सुरक्षागश्त, चौबीसों घंटे सुरक्षा नियंत्रण कक्ष की स्थापना, यौन उत्पीड़न घटना की रोकथाम के लिए गठित आंतरिक समिति के बेहतर संचालन करने, चिकित्सा संस्थानों में पुलिस चौकी की स्थापना, पुलिस प्रशासन के माध्यम से सुरक्षा ऑडिट कराना, हेल्पलाईन नम्बर 112 के माध्यम से सुरक्षा सुनिश्चित करना आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा संस्थानों में कार्यरत स्टाफ की सुरक्षा करना हमारी प्राथमिकता है। उनकी सुरक्षा के लिए तमाम उपाय सुनिश्चित किये जाए। उन्होंने पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के निर्देश दिए। सीसीटीव्ही का बैकअप कम से कम 15 दिन तक रखने कहा। आईजी श्री संजीव शुक्ला ने पुलिस विभाग को  चिकित्सा संस्थानों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी निर्देश दिए। लगातार पेट्रोलिंग करने कहा। इसके साथ ही महिला रेस्ट रूम के पास दो-दो महिला होमगार्ड की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।   
   बैठक में बताया गया कि सभी चिकित्सा संस्थानों में स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए राज्य सुरक्षा कानून एवं भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं को दण्डात्मक जुर्माने के विवरण सहित सिम्स अस्पताल एवं महाविद्यालय के मुख्य स्थानों पर प्रदर्शित करने की कार्यवाही की जा रही है। अस्पताल सुरक्षा समिति और हिंसा रोकथाम के लिए समिति का गठन किया गया है। सिम्स द्वारा बताया गया कि संस्थान में चिकित्सकों एवं नर्सों के आवासीय परिसरों व छात्रावासों में 98 सी.सी.टी.वी. कैमरे पहले से ही लगे हुए है, जिसकी निगरानी समय-समय पर की जा रही है। इसके साथ ही और 100 कैमरें लगाए जा रहे हैं।  बैठक में  बताया गया कि महिला उत्पीड़न आंतरिक निवारण समिति का गठन पूर्व से किया गया है।

--00--

धान के अवैध संग्रहण पर लगातार जारी है कार्रवाई

4.50 लाख रूपए का 144 क्विंटल धान जब्त
बिलासपुर, 9 जनवरी 2025/धान के अवैध संग्रहण एवं परिवहन के खिलाफ आज 3 ठिकानों पर कार्रवाई कर लगभग 4.50 लाख रूपए के 144 क्विंटल धान जब्त किए गए। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर खाद्य, राजस्व एवं मण्डी के अधिकारियों ने दबिश देकर कार्रवाई की। इस तरह धान खरीदी तक हर रोज जारी रहेगी। जिला खाद्य अधिकारी अनुराग भदौरिया ने बताया कि रतनपुर तहसील के ग्राम तेंदुभाठा में किसान रायसिंह द्वारा 52 क्विंटल धान अवैध रूप से परिवहन कर अपने घर लाया गया। किसान से 52 क्विंटल धान जब्त कर 31 जनवरी 2025 तक धान उपार्जन केन्द्र में विक्रय नहीं करने के निर्देश दिए गए। तहसीलदार बिलासपुर के नेतृत्व में गांव उर्तुम में 80 क्विंटल धान भी जब्त किया गया। उपरोक्त धान बैमा नगोई से उपार्जन केन्द्र दर्रीघाट ले जाया जा रहा था। धान किसान चन्द्रिका वैष्णव के खाते में विक्रय किए जाने हेतु ले जाया जा रहा था। अवैध तरीके से परिवहन किये जा रहे धान को ट्रेक्टर सहित जब्त किया गया। तखतपुर में वैभव ट्रेडर्स बेलसरी के निरीक्षण में 30 बोरा धान अवैध रूप से भंडारित पाया गया जिसके संबंध में संस्थान के प्रोपराईटर द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका। धान मंडी अधिनियम के तहत धान जब्त किया गया। 

--00--

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095