नाथनगरी बरेली में लगातार तेजी से गाड़ी चोरी होने के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. चोरी न हो सके इसके लिए गाड़ियों में कुछ सिक्योरिटी पार्ट्स लगवाने होते हैं. जिससे गाड़ियों को चोरी होने से रोक सकते हैं. या कहें तो गाड़ी को चोरी होने से बचाया जा सकता है. इसके लिए आपको कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स या उपकरण अपनी कार में लगवाने होंगे. जिसे आप लगवाने के लिए आप बरेली सिविल लाइंस हिन्द टॉकीज के पीछे वाली रोड पर कार बाजार में स्थित कार हाउस पर आकर लगवा सकते हैं.
जिसमें टायर लॉक, पल्सपेडल लॉक, गेयर लॉक, स्टेरिंग लॉक और जीपीएस ट्रैकर के साथ सेंटर लॉकिंग भी आप अपनी गाड़ी में लगवा सकते हैं. तो अगर आप भी अपनी गढ़ियों में ऐसी ही सेफ़्टी चाहते हैं, तो आप आ सकते हैं बरेली के सिविल लाइन स्थित गाड़ियों के शोरूम में कार हाउस की दूकान में. यहां आप सुबह 10:30 बजे से शाम 8:00 बजे तक आ सकते हैं. इनकी दुकान पर आपको सभी प्रकार की छोटी से लेकर बड़ी गाड़ियों तक की सिक्योरिटी लॉक से संबंधित आइटम मिल जाएंगे और सभी कार की एसेसरीज, म्यूजिक सिस्टम के साथ-साथ अन्य गाड़ियों का सामान भी काफी सस्ते दामों में अपने आने वाले कस्टमर के लिए प्रोवाइड करते हैं.
आप अपनी गाड़ियों को सुरक्षित रखने के लिए अपनी गाड़ी में टायर लॉक , पल्सपेडल लॉक, गैर लॉक और जीपीएस ट्रैकर के साथ सेंटर लॉकिंग भी आप अपनी गाड़ी में लगवा सकते हैं. जिससे आप अपनी गाड़ी को पूरी तरह सुरक्षित कर सकते हैं. साथ ही साथ जीपीएस ट्रैकर से आप अपनी गाड़ी की लोकेशन को ट्रेस कर उसका पता लगा सकते हैं.