भूल जाएंगे पेट्रोल पंप का रास्ता अगर खरीद ली ये कार, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 701 KM

नई दिल्ली. लग्जरी कार बनाने वाली कार दिग्गज कार निर्माता कंपनी BMW ने अपनी पॉपुलर फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार BMW iX को मिड लाइफ साइकल अपडेट दिया है. कंपनी ने इसका फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है. फेसलिफ्ट मॉडल की सबसे बड़ी खूबी है की कंपनी ने इसके सभी वेरियंट्स को ज्यादा पावरफुल और और एफिशिएंट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ पेश किया है. 


कार के लुक में भी बदलाव फेसलिफ्ट मॉडल में किए गए हैं. कार में रिवैंम्प्ड फ्रंट फेसिया दिया गया है. यानी कार के फ्रंट की सूरत अब पहले से अलग दिखती है जो इसे एक फ्रेश लुक देता है. क्लोज्ड ऑफ ग्रिल्स को नए ग्राफिक्स दिए गए हैं. कार के टेल लैम्प्स और बंपर में भी नयापन देखने को मिलता है.


इंटीरियर में ज्यादा बदलाव नहीं
इस कार के इंटीरियर में ज्यादा बदलाव फेसलिफ्ट मॉडल में देखने को नहीं मिलते. डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सेंट्रल टचस्क्रीन अब बीएमडब्ल्यू के आईड्राइव 8.5 सॉफ्टवेयर पर चलते हैं. फीचर के मोर्चे पर, फेसलिफ़्टेड iX मानक किट में पैक है जैसे कि अडैप्टिव एलईडी हेडलाइट्स, ड्राइवर और सामने वाले यात्री के लिए हीटेल सीट्स , ड्राइविंग असिस्टेंट प्लस और हरमन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम, पैनोरमिक ग्लास रूफ, दरवाजों के लिए सॉफ्ट-क्लोज फ़ंक्शन, एक्टिव सीट वेंटिलेशन जैसे फीचर्स इसमें बायर को मिलते हैं.


सिंगल चार्ज पर 701 किमी की लंबी रेंज
नए मॉडल में बैटरी पावर को 109.1 kWh तक बढ़ा दिया गया है और अब कार की नई रेंज 701 किमी (WLTP) पर पहुंच गई है. इस रेंज के साथ ये कास सबसे बेहतर रेंज ऑफर करने वाले मॉडल्स में शुमार हो गई है. बेहतर रेंज के चलते इस कार को बाजार में ज्यादा कस्टमर्स अट्रैक्ट करने में मदद मिलेगी. साथ ही लॉन्ग ड्राइव के लिए यह सबसे बेहतर इलेक्ट्रिक कारों में से एक जरूर होगी.

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095