होली पर सिम्स अस्पताल में चाक-चौबंद स्वास्थ्य सेवाएं, मरीजों को मिलेगी त्वरित सुविधा
बिलासपुर। होली पर्व के मद्देनजर सिम्स चिकित्सालय में चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए अधिष्ठाता डॉ. रमनेश मूर्ति की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लाखन सिंह, परिचारिका अधीक्षक, विभिन्न विभागों के सिस्टम इंचार्ज, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, टेक्नीशियन, वार्ड ब्वॉय और हाउसकीपिंग स्टाफ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि अस्पताल का समस्त चिकित्सा एवं सहायक स्टाफ हर परिस्थिति में अपने संपर्क सूत्र चालू रखेगा और आपात स्थिति में मोबाइल फोन बंद नहीं करेगा। इसके अलावा, मरीजों को त्वरित और बेहतर सेवा देने के लिए कई विशेष निर्देश जारी किए गए:
✅ चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ का सतत संपर्क:
विभागाध्यक्ष एवं ड्यूटी रथ चिकित्सा परिचारिका पूरे स्टाफ व सफाई कर्मियों के साथ नियमित संपर्क में रहेंगे।
✅ सुबह 10 बजे तक सामान्य राउंड अनिवार्य:
सभी डॉक्टरों को सुबह 10:00 बजे तक मरीजों का सामान्य राउंड करना होगा और इसकी जानकारी विभागाध्यक्ष को देनी होगी।
✅ आपातकालीन सेवाएं रहेंगी सुचारू:
सर्जरी और आर्थोपेडिक विभाग मरीजों की गंभीरता के आधार पर त्वरित उपचार सुनिश्चित करेगा।
✅ नर्सिंग प्रशासन का विशेष निरीक्षण:
परिचारिका अधीक्षक, उप परिचारिका अधीक्षक एवं सहायक परिचारिका अधीक्षक वार्डों में सतत निरीक्षण करेंगे। नाइट सुपरवाइजर भी नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
✅ जीवनरक्षक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता:
सभी वार्डों में आवश्यक दवाएं एवं चिकित्सा उपकरण पहले से ही व्यवस्थित कर दिए गए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।
चिकित्सालय प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि होली पर्व के दौरान मरीजों को त्वरित, सुचारू और सर्वोत्तम चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।