छत्तीसगढ़ प्रांत की विश्व हिंदू परिषद की प्रांतीय बैठक राजनांदगाँव में संपन्न

छत्तीसगढ़ प्रांत की विश्व हिंदू परिषद की प्रांतीय बैठक राजनांदगाँव में संपन्न


विश्व हिंदू परिषद की प्रांतीय बैठक 9 से 11 मार्च तक राजनांदगाँव में आयोजित की गई। इस बैठक में कार्यकर्ताओं का नियोजन किया गया और प्रांत के कार्याध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा को भोपाल क्षेत्र के मंदिर अर्चक-पुरोहित का दायित्व सौंपा गया। इसकी घोषणा प्रयागराज में केंद्रीय प्रन्यासी मंडल व प्रबंध समिति की बैठक में की गई।

धर्माचार्य संपर्क विभाग के संयोजक पूज्य संत सर्वेश्वर दास मार्गदर्शक मंडल में रहेंगे, जबकि उनके स्थान पर आचार्य राकेश महाराज (रायगढ़ जिले के पुसौर प्रखंड में आर्य गुरुकुल के संस्थापक) यह दायित्व संभालेंगे। धर्माचार्य संपर्क विभाग के सह-संयोजक का दायित्व पूज्य संत राधेश्याम महाराज को सौंपा गया।

मनीष मोटवानी प्रांत सह सेवा प्रमुख बनाए गए, जबकि अशोक अग्रवाल और अर्जुन सिंह परिहार धर्म प्रसार प्रांत टोली के सदस्य होंगे। दुर्गा वाहिनी प्रांत टोली में लक्ष्मी निषाद मिलन केंद्र प्रमुख, राधिका साहू बाल संस्कार केंद्र प्रमुख, तनीशा मिश्रा शक्ति साधना केंद्र प्रमुख और शकुंतला सिंह महाविद्यालयीन छात्रा प्रमुख के रूप में कार्य करेंगी।

विभागीय स्तर पर नियुक्तियां:

  • कोरिया विभाग: रचना सिंह (दुर्गा वाहिनी संयोजिका)
  • सरगुजा विभाग: रामेंद्र शुक्ला (विभाग मंत्री), अभिषेक मिश्रा (विभाग सत्संग प्रमुख), रश्मि महंत (मातृशक्ति विभाग संयोजिका)
  • कोरबा विभाग: पंकज कौशिक (विभाग संयोजक)
  • रायपुर विभाग: रवि वाधवानी (विभाग सहसंयोजक)
  • राजनांदगाँव विभाग: सुनील सोनी (विभाग संयोजक)
  • राजिम विभाग: सुनीता साहू (मातृशक्ति सह संयोजिका)
  • मध्य बस्तर विभाग: नंदाचार्य महाराज (विभाग धर्माचार्य संपर्क प्रमुख)

सभी दायित्वों की घोषणा केंद्र व प्रांत से अनुमोदन प्राप्त कर प्रांत मंत्री विभूति भूषण पांडेय द्वारा की गई।

जारीकर्ता:
विभूति भूषण पांडेय
प्रांत मंत्री, छत्तीसगढ़

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095