बिलासपुर, छत्तीसगढ़
सिम्स ने थायरॉयडक्टॉमी, वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम ने रचा इतिहास,,
बिलासपुर। सिम्स के अधिष्ठाता डॉ. रमनेश मूर्ति और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लखन सिंह के नेतृत्व में सिम्स
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में चिकित्सा क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की गई है। शहर के अपने सिम्स हॉस्पिटल में 64 वर्षीय महिला, जो पिछले 12 वर्षों से गर्दन में सूजन, निगलने में कठिनाई और आगे झुकने में परेशानी जैसी समस्याओं से जूझ रही थीं, उन्हें ये गर्दन की काफी बड़ी सूजन हर दिन उनकी सफल टोटल थायरॉयडक्टॉमी (पूर्ण थायरॉयड ग्रंथि निष्कासन सर्जरी) की गई।
इस जटिल ऑपरेशन को ENT विभाग की वरिष्ठ टीम के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया। ऑपरेशन का नेतृत्व डॉ. अारती पांडे (प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, ईएनटी विभाग) और डॉ. वी. बी. साहू (एसोसिएट प्रोफेसर, ईएनटी), जिनके मार्गदर्शन में डॉ. श्वेता मित्तल (सहायक प्राध्यापक, ईएनटी), डॉ. ज्योति वर्मा (सीनियर रेजिडेंट, ईएनटी) और पीजी रेजिडेंट्स ने यह जटिल सर्जरी सफलता पूर्वक संपन्न की।
विशेष सराहना की पात्र रही एनेस्थीसिया विभाग की टीम, जिसने मरीज की आयु और जटिल स्थिति के बावजूद बेहतरीन पूर्व एनेस्थेटिक मूल्यांकन एवं देखभाल सुनिश्चित की।
यह प्रक्रिया डॉ. मधुमिता मूर्ति (प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, एनेस्थीसिया, क्रिटिकल केयर एवं पेन मेडिसिन) के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।डॉ. मिल्टन डेबबर्मा (एसोसिएट प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, एनेस्थीसिया, क्रिटिकल केयर एवं पेन मेडिसिन) ने मरीज को सफलतापूर्वक प्री-एनेस्थेटिक फिटनेस प्रदान की और उनके नाक द्वारा इंटुबेशन की प्रक्रिया को सावधानीपूर्वक अंजाम दिया।
ऑपरेशन के उपरांत, मरीज की गहन देखभाल एनेस्थीसिया इंटेंसिव केयर यूनिट (AICU) में की गई, जहाँ डॉ. मिल्टन डेबबर्मा ने पूरी जिम्मेदारी के साथ मरीज की देखरेख की और उनकी स्थिति को स्थिर किया। यह ऑपरेशन नर्सिंग स्टाफ, स्टाफ नर्स मीना निराला और स्टाफ नर्स अश्विनी मिश्रा द्वारा दिए गए उत्कृष्ट सहयोग के बिना संभव नहीं होता। ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति संतोषजनक थी और उसकी आवाज में कोई परिवर्तन नहीं आया, जो इस ऑपरेशन की एक सामान्य जटिलता है।
यह सफलता चिकित्सा विज्ञान में समर्पण, अनुभव और सामूहिक प्रयास का उत्तम उदाहरण है। बिलासपुर वासियों के लिए यह एक सुकूनदायक संदेश है कि शहर में जटिल चिकित्सा सेवाएं अब कुशल हाथों में उपलब्ध हैं।