💥 प्रयागराज : शादी की पहली रात दुल्हन ने कहा – "मैं अमन की अमानत हूं, छुआ तो 35 टुकड़े कर दूंगी", चाकू लेकर बैठी रही
प्रयागराज। सोनम हत्याकांड के बाद प्रयागराज से एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एडीए कॉलोनी की एक दुल्हन ने शादी की पहली ही रात पति को चाकू दिखाकर धमकी दी –
> "अगर मुझे टच भी किया तो 35 टुकड़ों में काट दूंगी, मैं किसी और की अमानत हूं।"
इस धमकी के बाद पति इतना डर गया कि हनीमून पर भी नहीं गया। यह ड्रामा 3 रातों तक चला और अंत में दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भाग गई।
---
🗓️ 29 अप्रैल को शादी, 3 मई को खुला राज
राम आसरे निषाद के बेटे कप्तान निषाद की शादी 29 अप्रैल 2025 को करछना डीहा की रहने वाली लक्ष्मी नारायण निषाद की बेटी सितारा से हुई थी। 30 अप्रैल को विदाई के बाद दुल्हन घर आई और 2 मई को रिसेप्शन भी हो गया।
3 मई को दूल्हे की मां के रोने की आवाज से घर में हंगामा मच गया। दुल्हन सितारा ने साफ कहा –
> "मेरा लव अफेयर अमन से है, मैं उसी के साथ रहना चाहती हूं।"
---
🔪 घूंघट में चाकू लेकर बैठी रही दुल्हन
दूल्हे कप्तान निषाद ने कहा –
> "शादी की पहली रात मैं कमरे में गया तो देखा वो घूंघट में चाकू लेकर बैठी थी। बोली – टच मत करना, मैं अमन की अमानत हूं।
तीन रातें ऐसी ही बीतीं। वो पूरी रात बेड पर बैठी रहती और मैं सोफे पर बैठा डरता रहता। सोने में भी डर लगता था कि कहीं मुझे मार न डाले।"
---
👨👩👧👦 पंचायत और थाने का फैसला भी बेकार
25 मई को दोनों परिवारों की पंचायत हुई। राजीनामा में तय हुआ कि सितारा अपने पति के साथ रहेगी और प्रेमी को भूल जाएगी। मामला थाने भी पहुंचा मगर दोनों परिवारों की सहमति से FIR दर्ज नहीं हुई।
लेकिन 30 मई की रात को दुल्हन आधी रात को दीवार फांदकर अपने बॉयफ्रेंड अमन के साथ भाग गई। CCTV फुटेज में वह लंगड़ाते हुए जाती दिखी।
---
💬 दूल्हे की व्यथा : अगर लौटी तो शायद मैं बचूंगा नहीं
कप्तान निषाद का कहना है –
> "मैं इतना डर गया हूं कि अब वो लौटी तो शायद मैं जिंदा न बचू। अगर कोई समझने वाली लड़की मिली तो दोबारा शादी करूंगा।"
---
📌 फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पति और परिवार वाले थाने के चक्कर काट रहे हैं।
---